Ayodhya Jain Tirth

आवासीय ईकाईयों का विवरण

image

ज्ञानमती निलय (ए - ब्लॉक)

यह धर्मशाला कटला मुख्य द्वार गंभीर नदी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस धर्मशाला में कुल 91 कमरे बने हुए हैं। जिसमें से 43 रूम नॉन-ए.सी. एवं 48 कक्ष वातानुकूलित हैं। सभी साक्षियों में डबल बैड के हैं, लेट्रिन चार्टर अटेच और गीजर लगे हुए हैं।

image

देशभूषण निलय (बी - ब्लॉक)

यह धर्मशाला कटला मुख्य द्वार के बाहरी बाजार में धर्मशाला के प्रथम मंजिल पर स्थित है। इस धर्मशाला में कुल 15 कमरे बने हुए हैं। जिसमें 10 रूम डबल बेड और 05 रूम चार बेड के हैं। सभी कमरे वातानुकूलित, लेट-बाथ अटैच एवं गीजर लगे हुए हैं।

image

शांतिसागर निलय (सी - ब्लॉक)

यह धर्मशाला कटला मुख्य द्वार के बाहर स्वागत कक्ष के सामने मैन मार्केट में स्थित है। इस धर्मशाला में कुल 47 कमरे/हॉल बने हुए हैं। जिसमें 39 रूम, 07 हॉल एवं 01 गेस्ट हाउस शामिल है। सभी रूम एवं हॉल वातानुकूलित हैं, लेट-बाथ अटैच एवं गिजर लगे हुए हैं।

image

आशीर्वाद निलय (डी -ब्लॉक)

यह धर्मशाला कटला मुख्य द्वार के बाहर स्वागत कक्ष के सामने मैन मार्केट में स्थित है। इस धर्मशाला में कुल 47 कमरे/हॉल बने हुए हैं। जिसमें 39 रूम, 07 हॉल एवं 01 गेस्ट हाउस शामिल है। सभी रूम एवं हॉल वातानुकूलित हैं, लेट-बाथ अटैच एवं गिजर लगे हुए हैं।

We gather data from you when you register on our site, submit a request, buy any services, react to an overview, or round out a structure. learn more