दातारों द्वारा जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि, या अन्य किसी अवसर पर परिवार के नाम से आजीवन पूजन कराये जाने हेतु एक दिन की न्यौछावर राशि निश्चित है। एक से अधिक दिनों तक पूजा कराने हेतु उसी अनुसार राशि जमा की जा सकती है। मूलराशि ध्रुव फण्ड में जमा रहती है। आपके द्वारा लिखाई गई तिथि-तारीख को वर्ष में एक दिन पूजा की जाती है।