क्षेत्र द्वारा संचालित श्रीमती चन्द्रावली सिद्धोमल जैन अस्पताल एवं प्रसूति गृह में रोगियों को लगभग निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। अतः अस्पताल एवं प्रसूतिगृह ध्रुव फण्ड की योजना प्रचलित है। देय राशि के ब्याज से रोगियों को दवा आदि वितरण की जाती है और मूलराशि ध्रुव फण्ड में जमा रहती है।