श्रेष्ठ समाज वही है जो समझ के साथ असमर्थ को... समर्थ बनाने में सहयोग करे। श्री महावीर जी क्षेत्र द्वारा समाज के असमर्थ और जरूरतमंद विधवा महिलाओं को प्रतिमाह पेंशन राशि देय की जाती है। आपके द्वारा इस योजना में देय सहयोग महावीर के मूल संदेश “ जीयो और जीने दो“ को सही मायने में चरितार्थ करेगा। असमर्थ का कल्याण हो इस भावना के साथ दान करें।