क्षेत्र में श्रीमती चन्द्रावली सिद्धोमल जैन अस्पताल एवं प्रसूति गृह संचालित है। यहाँ सभी बीमारियों का इलाज एवं डिलेवरी निःशुल्क की जाती है। क्षेत्र में आयुर्वेदिक औषधालय भी संचालित है जहाँ निःशुल्क औषधि देकर उपचार किया जाता है। प्राकृतिक चिकित्सालय में प्राकृतिक चिकित्सा पद्वति और योग एवं प्रणायाम पद्वति से इलाज किया जाता है।