जीवन में हर्ष हो या संताप , स्मृति हो या सौभाग्य अवसर... जिनेंद्र प्रभु की शांतिधारा से विचारों में स्पष्टता आतीं है। नये मार्ग का सृजन होता हैं। शांति धारा से पूरे विश्व का मंगल जुड़ा है और मुक्ति का मार्ग भी। श्री महावीरजी क्षेत्र में शांतिधारा के पुण्यार्जक बनकर आप जअ के माध्यम से लाखों जिन भक्तों को शांतिधारा दर्शन के लाभ में सहभागिता निभा सकते हैं। और अपने भावों का समर्पण प्रभु चरणों में कर सकते हैं। नियत तिथि पर शांतिधारा के पुण्यार्जक बन कर.... भावों से भगवान् को नमन कीजिए।<br /> प्रतिदिन नीयत समय पर शांतिधारा के दर्शन TV के माध्यम से पूरे विश्व के भक्तजनों को लाइव देखने को मिलते हैं। भक्तजन श्री महावीरजी आकर एवम् बैठे भी शांतिधारा के माध्यम से प्रभु चरणो में भाव समर्पण करते हैं। शांतिधारा के लिए विस्तृत जानकारी<b style="color: #FF9944;"> पंडित श्री मुकेश जी शास्त्री से मोबाइल +91-9828280480 </b>पर प्राप्त की जा सकती है।
स्वयं शांतिधारा लाइव
श्रीमहावीरजी आकर स्वयं शांतिधारा करने के लिए राशि निश्चित है। जिसका लाइव प्रसारण पारस चैनल एवं पुनः प्रसारण जिनवाणी, आदिनाथ चैनल पर किया जाता है। पुण्यार्जक परिवार को चांदी का कलश एवं एक फोटोफ्रेम क्षेत्र द्वारा भेंट किया जाता है।